12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहीदों के ऐतिहासिक अस्थि कलश यात्रा के लिए महासभा ने दिया धन्यवाद

शहीदों के ऐतिहासिक अस्थि कलश यात्रा के लिए महासभा ने दिया धन्यवाद

मधेपुरा. मंगलवार को 1962 के भारत चीन युद्ध में लेह लद्दाख अंतर्गत रेजिंग ला पोस्ट पर शहीद हुए 114 वीर सपूतों के सम्मान में पूरे देश के कोने कोने से निकल रहे रेजिंग ला रज कलश यात्रा को मधेपुरा सीमा में प्रवेश करते ही स्वागत किया गया था. इस कार्यक्रम में जिले के हजारों नागरिकों ने सड़क पर निकल कर शहीदों को सम्मान दिया. कार्यक्रम के अपार सफलता के बाद अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा मधेपुरा इकाई ने होटल मधेपुरा सभागार में महासभा के अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी नागरिकों व आयोजन समिति के सदस्यों को महासभा की ओर से धन्यवाद दिया. साथ ही बैठक में मधेपुरा के नागरिकों की ओर से दिये गये सहयोग राशि के आय व्यय का हिसाब रखा गया. जिसे सभी सदस्यों ने मदवार आय वो व्यय को ध्वनिमत से पास किया. बैठक को संबोधित करते हुए महासभा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति यादव, प्रो रणधीर यादव, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजेश रतन मुन्ना ने कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजन समिति के सभी सदस्यों के अलाव सभी मीडिया के साथ साथ मधेपुरा के आमजनों को बधाई दी. बैठक में भेलवा मुखिया परमेश्वरी प्रसाद यादव, पूर्व मुखिया अरविंद यादव, प्रिंस गौतम, अंजय यादव नेताजी, चंद्रकिशोर यादव, पूर्व पैक्स अध्यक्ष भूषण यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रुदल यादव, कबड्डी संघ के सचिव अरुण कुमार, कुमार यादव, बमबम यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel