15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष को लेकर सिंहेश्वर में 10 जगहों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल

नववर्ष को लेकर सिंहेश्वर में 10 जगहों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल

सिंहेश्वर. बाबा नगरी में नववर्ष को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैद है. इस कड़ी में जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित 10 जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेंगे. इससे सिंहेश्वर मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. इस बाबत जिला प्रशासन के द्वारा निकाले गए संयुक्त आदेश में बताया कि सिंहेश्वर मंदिर के गर्भगृह में सिंहेश्वर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चन्दन कुमार, शंकरपुर के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रमेश कुमार व एसआइ कमलेश सिंह यादव, बजरंगी प्रसाद तैनात रहेंगे. इसके अलावा मंदिर का मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रोहित कुमार, पीएचईडी के सहायक अभियंता नीरज कुमार निराला, एसआइ शशि भूषण शर्मा, पीटीसी रणजीत कुमार पासवान, मंदिर का दक्षिण निकास द्वार पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम कुमार व एसआइ राजीव कुमार टू, मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग के पास कृषि समन्वयक रजनीश सिंह, पीटीसी सुमित कुमार साह, शिवगंगा पोखर के पास कृषि समन्वयक अमित कुमार, रोशनी सिन्हा, पूर्वी गेट के सामने ग्रामीण कार्य विभाग कनीय अभियंता रविश रंजन, रविशंकर कुमार, पश्चिमी गेट प्रखंड समन्वयक एलएसबीए सीताराम ठाकुर, रामकुमार साहू, हाथी गेट सहकारिता पदाधिकारी निर्दोष कुमार, आशीष कुमार गुप्ता, शर्मा चौक पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामबाबू राय, ओम प्रकाश गुप्ता, वाहन पार्किंग चौक उत्तर दिशा से मंदिर आने के क्रम में पंचायत तकनीकी सहायक ललन कुमार ललन, उदय कुमार सानू को तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel