मधेपुरा. संविधान निर्माण के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसी क्रम में 2047 तक विकसित भारत के निर्माण के लिए युवाओं द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस अभियान के तहत युवाओं के लिए युवा संसद, व्याख्यान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उनकी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिल रहा है. इसी कड़ी में बिहार विधानसभा में आयोजित विकसित भारत युवा संसद में संपूर्ण बिहार से चयनित युवा प्रतिभाओं में मधेपुरा के आनंद आशीष ने भी भाग किया. उन्होंने संविधान के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर युवा नेतृत्व को लेकर विचार प्रस्तुत किये.. राज्य के श्रेष्ठ युवा प्रतिभागियों में शामिल होकर उन्होंने 2047 के विकसित भारत पर अपना दृष्टिकोण साझा किया. इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री विजय चौधरी आदि उपस्थित थे. आनंद आशीष की उपलब्धि पर जिलेवासियों में हर्ष है. ज्ञात हो कि आनंद आशीष पूर्व में भी नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित युवा महोत्सव में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर प्रतिभाग कर चुके हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सामाजिक सेवा में भी सक्रिय योगदान देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है