मुरलीगंज. छठ महापर्व को लेकर मुरलीगंज लायंस क्लब की ओर से दो सौ छठव्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया. कार्यक्रम राम मंदिर गोलबाजार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के संस्थापक अध्यक्ष प्रो डॉ अनंत कुमार ने किया. वितरण कार्यक्रम स्थानीय श्रीराम मंदिर ठाकुरबाड़ी परिसर में आयोजित किया. जहां श्रद्धालुओं को सूप, साड़ी के साथ, टाब, नारियल, केला, सेब, सिंघाड़ा, मूंगफली, नारंगी, छोहारा, किसमिस, मिश्री व अन्य पूजन सामग्रियां प्रदान की गयी. कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौरान पूरे परिसर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखा गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष प्रणय कुमार शाह, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सचिव डॉ रोहित भगत, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी सहित नगर पंचायत सदस्य श्रीमती सर्जना सिद्धि, आलोक कुमार, अनिल अग्रवाल, गोपाल भूत, रिशु शाह, डॉ सुमित रंजन, डॉ राजेश कुमार, चंदन जायसवाल, अमित शाह, सुबोध करनानी, मिट्ठू भगत, विकास आनंद, संजय चौधरी एवं कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभायी. लायंस क्लब के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अनंत कुमार ने कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का पर्व है और क्लब का उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों के बीच सहयोग की भावना को बढ़ाना है. कार्यक्रम हर्षोल्लास और भक्ति के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

