13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मठाही में जमीन पर दबंगों का कब्जा, विरोध करने पर जान से मारने की धमकी

मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के मठाही बाजार वार्ड एक में दबंगों द्वारा एक जमीन पर जबरन कब्जा करने और रात में निर्माण कार्य शुरू करने का मामला सामने आया है.

मधेपुरा. मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के मठाही बाजार वार्ड एक में दबंगों द्वारा एक जमीन पर जबरन कब्जा करने और रात में निर्माण कार्य शुरू करने का मामला सामने आया है. इसे लेकर जमीन मालिक ने थाने में लिखित आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित शुभनारायण यादव ने सदर थाना में दिये अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी रजिस्ट्री वाली जमीन पर गांव के ही कुछ दबंग लोग आधी रात के बाद जबरन घर का निर्माण कर रहे हैं. जमीन मालिक के अनुसार, सात नवंबर की रात करीब 10 बजे आलोक कुमार (पिता- सुभाष यादव), रोशन कुमार (पिता- छोटे लाल यादव), पिंकु कुमार, (पिता – देवकिशोर यादव) सहित अन्य पांच-छह लोग ईंट जोड़कर निर्माण कार्य में लगे हुए थे. पीड़ित ने बताया कि जब उन्होंने निर्माण रोकने की बात कही तो उक्त लोग उल्टे उन्हें और उनके बेटे को जान से मार देने की धमकी देने लगे. आरोप है कि दबंगों ने इलाके में खुलेआम कह दिया कि “जिसको बुलाना है बुला लो, हम यहीं घर बनाएंगे. इससे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. पीड़ित शुभनारायण यादव ने मामले को लेकर लिखित शिकायत सदर थाना में दर्ज कराते हुए उचित कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों में भी इस मामले को लेकर चर्चा बनी हुई है. इस संबंध में मठाही पुलिस शिविर प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel