उदाकिशुनगंज . उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती श्रद्धाभाव मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ हरिनाथ व बीईओ निर्मला कुमारी, संचालक शोभा साहू, वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने किया. सीओ ने कहा कि आवासीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गरीब, दलित महादलित बच्चों के शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कस्तूरबा गांधी जी सपना था. जिसे पूरे देश में संचालित कर गरीब बच्चों का कल्याण सरकार द्वारा किया जा रहा है. ताकि महादलित के बच्चे भी पढ़ लिखकर देश के सर्वोच्च पद को सुशोभित कर सके. मौके पर बीईओ ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों को सरकार द्वारा मुफ्त में भोजन, वस्त्र,किताब -काॅपी, रहने की सुविधा व छात्रवृत्ति देती है. ताकि लड़की माता-पिता का बोझ नहीं बन सके और पढ़ लिखकर अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सके. मौके पर संचालक शोभा साहू ने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुख सुविधा बच्चों को मुहैया करायी जाती है. वार्डेन प्रतिमा कुमारी ने कहा कि कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों के लिए सरकार हर रोज मैन्यू के तहत भोजन, नियमित पठन-पाठन कार्य व उसके लिए चिकित्सा सेवा भी मुफ्त करायी जाती है. मौके पर शिक्षिका दीपा कुमारी, गायत्री कुमारी, लेखापाल मिताली कुमारी,साबरी देवी, निभा देवी, बिंदु देवी,अविभावक पूर्व पंसस जितेंद्र पंडित,रीता देवी,हुसना खातुन, डेजी देवी, शांति देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

