पुरैनी . पुरैनी मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख रेखा पंडित, जिला परिषद सदस्या सरिता कुमारी आदि ने किया. इस दौरान विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम में किया गया. विद्यालय की संचालक संध्या सिन्हा के नेतृत्व में कार्यक्रम की अध्यक्षता कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डन श्वेता भारती ने की. इस दौरान सभी उपस्थित अतिथियों व छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. सभी अतिथियों ने कस्तूरबा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला और वर्तमान समय की महिलाओं को उनके जीवन से सीख लेने की जरूरत है. विद्यालय की आठवीं कक्षा की उत्तीर्ण छात्राओं को प्रमाण पत्र व पारितोषिक देकर विदाई समारोह कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. मौके पर प्रभारी बीईओ विजय कुमार, पूर्व प्रमुख जवाहर मेहता, पूर्व प्रमुख शंभू साह, मुखिया विनोद कांबली निषाद, सरपंच उमेश साहनी, पंचायत समिति सदस्य पुष्पा कुमारी, शिवधन शर्मा, मंजीत कुमार साह, भावानंद मुखिया, रंजन रवि, शिक्षिका शिप्रा कुमारी, लेखपाल अनुतन कुमारी, इंद्रदेव कुमार, पिंटू यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

