21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में 25 सितंबर को दिव्यांगों के लिए जॉब कैंप, इस पद पर होगी भर्ती

Job Camp in Bihar: मधेपुरा जिला नियोजनालय की तरफ से संयुक्त श्रम भवन में आगामी 25 सितंबर को दिव्यांग बेरोजगारों के लिए नियोजन सहायता कैंप, सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराना है.

Job Camp in Bihar: मधेपुरा जिला नियोजनालय की तरफ से संयुक्त श्रम भवन में आगामी 25 सितंबर को दिव्यांग बेरोजगारों के लिए नियोजन सहायता कैंप, सेमिनार और कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को रोजगार उपलब्ध कराना है.

18 से 25 साल आयु निर्धारित

मिली जानकारी के अनुसार इस कैंप में स्थानीय नियोजक वी-मार्ट रिटेल लिमिटेड, मधेपुरा के द्वारा सेल्समेन पद पर दो अभ्यर्थियों की बहाली होगी. इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंटर (12वीं) तय की गई है. वहीं, आयु सीमा 18 से 25 साल निर्धारित की गई है. इस दौरान चयनित अभ्यर्थियों को 8,900 रुपए मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. इस विशेष मौके पर अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ स्वरोजगार एवं विभिन्न योजनाओं से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.

रोजगार को लेकर मिलेगा गाइडेंस

जानकारी के मुताबिक प्रबंधक आरसेटी मधेपुरा और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र मधेपुरा द्वारा स्वरोजगार और रोजगार के विभिन्न आयामों पर मार्गदर्शन की व्यवस्था रहेगी. जबकि सहायक निदेशक (दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग), सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा कोषांग), श्रम अधीक्षक, प्रबंधक जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र, प्रबंधक जीविका तथा जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र मधेपुरा की तरफ से भी प्रतिभागियों को सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी मिलेगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने की अपील

जिला नियोजन पदाधिकारी लरविन कुमार की तरफ से आम जनता से अपील की गई है कि वे इस कार्यक्रम की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं, ताकि योग्य दिव्यांग अभ्यर्थी नियोजन एवं सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें. उनका कहना है कि इस तरह के कैंप से दिव्यांगजनों को समान अवसर, अधिकारों की सुरक्षा एवं पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने में सहायता मिलेगी.

इसे भी पढ़ें: दुर्गा पूजा के दौरान बिहार के इस शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री, कई रूट रहेंगे वन-वे

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel