खगड़िया. 13 अप्रैल को महेशखूंट में जन नायक कर्पूरी ठाकुर रथ का स्वागत किया जायेगा. रथ का स्वागत जदयू अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा. स्वागत समारोह की तैयारी को लेकर अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक गुरुवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया ने की. बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने भाग लिया. उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी ली. अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष प्रवीण चौरसिया ने बताया कि जन नायक कर्पूरी रथ वैशाली, बेगूसराय के बाद खगड़िया पहुंचेगी. महेशखूंट में 13 अप्रैल जननायक कर्पूरी रथ का स्वागत किया जायेगा. रथ पर अति-पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चन्देश्वरी प्रसाद चंद्रवंशी रहेंगे. बैठक में वीरेंद्र सिंह पटेल, संजय कुमार, सुरेन्द्र कुमार सुमन आदि पदाधिकारियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है