घैलाढ़. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अर्राहा महुआ दीघरा पंचायत के दीघरा निवासी 28 वर्षीय मो जमाल की सोमवार की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार शनिवार को मो जमाल बैजनाथपुर-सवैला मुख्य सड़क स्थित राइस मिल के पास सड़क हादसे में जख्मी हो गया था. परिजनों व ग्रामीणों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार को मौत हो गयी. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा व सहायता राशि प्रदान की जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

