19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैंप लगाकर लोगों को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की मिलेगी जानकारी

सिंहेश्वर मवेशी हाट के बगल में स्थित बिजली पावर सब स्टेशन में कनीय अभियंता कुणाल कुमार ने आगामी शिविर की तैयारी को लेकर समीक्षा की.

सिंहेश्वर. सिंहेश्वर मवेशी हाट के बगल में स्थित बिजली पावर सब स्टेशन में कनीय अभियंता कुणाल कुमार ने आगामी शिविर की तैयारी को लेकर समीक्षा की. इसमें कहा गया कि बिजली विभाग को ग्रामीण एवं शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना को लेकर सरकार का आवश्यक निर्देश मिला है. वहीं सिंहेश्वर के कनीय अभियंता कुणाल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जेई ने कहा कि 12 अगस्त को सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टेलीकास्ट के माध्यम से मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देंगे. इसका आयोजन प्रखंड मुख्यालय स्थित कला भवन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी चंदन कुमार की देखरेख में होगा. पंचायत सरकार भवन सुखसान में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी रोहित कुमार, पंचायत भवन बेहरी में प्रखंड पशु पालन पदाधिकारी डॉ संजय राम एवं पंचायत भवन मानपुर में कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को शिविर का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जेई ने जनप्रतिनिधि से अपील किया कि सभी जनप्रतिनिधियों और आमजनों को जागरूक कर भेजें. कैंप लगाकर लोगों को इस योजना की जानकारी दी जा रही है. यह योजना सभी घरेलू उपभोक्ताओं पर ऑटोमेटिक लागू हो गयी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए न तो किसी आवेदन की जरूरत है और न ही कोई शुल्क देना है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई उपभोक्ता 125 यूनिट से अधिक बिजली का इस्तेमाल करता है तो उसे केवल अतिरिक्त यूनिट का ही शुल्क देना होगा. जेई ने लोगों को साइबर ठगी से सावधान रहने की चेतावनी दी है. कुछ साइबर अपराधी इस योजना के नाम पर कॉल या मैसेज कर रहे हैं. बता दे शिविर की सफलता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार चल रहा है. वहीं चार जगहों पर तीन दर्जन से अधिक कर्मी और आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका व जीविका कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel