22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल नियंत्रण-कक्ष के माध्यम से करें प्रेषित

किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल नियंत्रण-कक्ष के माध्यम से करें प्रेषित

नियंत्रण कक्ष का जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सामान्य प्रेक्षकों ने किया निरीक्षण

मधेपुरा.

बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए गुरुवार को समाहरणालय स्थित जिला नियंत्रण-कक्ष का जिला निर्वाचन पदाधिकारी-कम-जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह , आरक्षी अधीक्षक संदीप सिंह व सामान्य प्रेक्षकों ने निरीक्षण किया. मौके पर आलमनगर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रघुराज एमआर, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक नवीन कुमार सिंह, सिंहेश्वर (अनुजा) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी प्रशांत कुमार रेड्डी, मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ए आनंद कुमार ने नियंत्रण-कक्ष में तैनात सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को निर्वाचन कार्यों की गंभीरता, पारदर्शिता व समयबद्धता से संबंधित दिशा-निर्देश दिया. साथ ही उनसे नियंत्रण-कक्ष के कार्य संचालन, संचार व्यवस्था, सूचनाओं के संकलन व प्रसारण की प्रक्रिया पर जानकारी ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता और विश्वसनीयता प्राथमिकता है. नियंत्रण-कक्ष के माध्यम से प्रत्येक गतिविधि की सतत निगरानी की जा रही है. ताकि मतदान प्रक्रिया पूर्णतः शांतिपूर्ण व निष्पक्ष वातावरण में संपन्न हो सके. एसपी ने निर्देश दिया कि सभी कर्मी 24 घंटे सतर्क रहें, प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें तथा किसी भी प्रकार की असामान्यता की सूचना तत्काल नियंत्रण-कक्ष के माध्यम से प्रेषित करें. चारों सामान्य प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन द्वारा की गयी तैयारी पर संतोष व्यक्त किया व कहा कि मधेपुरा में निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु, पारदर्शी और निर्भीक बनाने के लिए सभी स्तरों पर समन्वय व प्रतिबद्धता दिखायी दे रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel