13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में हॉली क्रॉस स्कूल की छात्रा लक्ष्मी को मिला प्रथम पुरस्कार

अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता में हॉली क्रॉस स्कूल की छात्रा लक्ष्मी को मिला प्रथम पुरस्कार

मधेपुरा. जवाहर नवोदय विद्यालय पी एमश्री सुखासन में आयोजित अंतर विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. हॉली क्रॉस स्कूल सहित पांच विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में सम्मिलित हुये. स्काउट शिक्षक सुरंजन कुण्डु के साथ विद्यालय में उपस्थित थे. प्रतियोगिता का टॉपिक था “मेरे सपनों का भारत ” प्रत्येक विद्यालय से कुल पांच छात्रों में तीन छात्राएं व दो छात्र वर्ग नवम से 12 वीं कक्षा के थे. प्रत्येक प्रतिभागी को तीन मिनट का समय दिया गया. कुल 25 छात्रों में हॉली क्रॉस स्कूल की वर्ग दशम की छात्रा ने “मेरे सपनों का भारत ” पर मनमोहक भाषण देकर प्रशाल में उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम व स्वस्तिका मलिक वर्ग-दशम को तृतीय पुरस्कार मिला विद्यालय प्राचार्य डॉ बंदना कुमारी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन तथा उपप्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा के प्रयासों तथा छात्रों तथा अभिभावक के मेहनत व सहयोग से अदभुत सफलता मिली. प्राचार्य डॉ बंदना कुमारी विद्यालय सचिव गजेन्द्र कुमार, पीजीटी मोतीउर रहमान सहित विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई दिया. ज्ञात हो कि चयनित छात्र भारत सरकार द्वारा गुजरात में होने वाले अगले प्रतियोगिता में छात्रों को मौका मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel