आलमनगर. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए लोग व राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने गुलाल उड़ाया. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि होली भारतीय एकता और अखंडता का महापर्व है. मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपक यादव, जिला उपाध्यक्ष अशोक मेहता, भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास सिंह, अवधेश मंडल , सुमित कुमार सिंह , करणी सेना के राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश प्रवक्ता निर्भय कुमार सिंह, मुकेश सिंह ,अनुरोध सिंह, जदयू नेता अखिलेश यादव, भाजपा नेता अरविंद अकेला, इंजीनियर सुमन कुमार सिंह, महागठबंधन के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नवीन निषाद, जदयू नेता चंद्रशेखर सिंह, अमरेन्द्र सिंह ,चंद्रवंशी राजेश्वर राय, मनी मंडल, धर्मेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है