मधेपुरा. मधेपुरा महाविद्यालय मधेपुरा के एनसीसी कैडेटों ने गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान कैडेटों ने एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के संस्थापक डाॅ अशोक कुमार ने कहा कि होली खुशी, उल्लास एवं भाईचारे का त्योहार है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. एनसीसी पदाधिकारी सह बीएनएमयू के सिंडिकेट सदस्य मेजर गौतम कुमार ने कहा कि होली ऐतिहासिक धरोहर है. उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है. किसी में आपसी मनमुटाव व गिले-शिकवे हो तो उसे भूलाकर होली का पर्व मनायें. मौके पर कैडेट प्राची बाल्व, साकची यादव, अंशु कुमारी, संध्या कुमारी, श्वेता, बबली, अनुराधा कुमारी, दीपू, राजेश कुमार, मो इकबाल, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है