कुमारखंड. प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय कुमारखंड में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापक संजय कुमार ने कहा कि होली आपसी मेलजोल को बढ़ाता है और गिले शिकवे को दूर करता है. होली को उमंग व उत्साह के साथ सामाजिक सद्भाव के पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए. शिक्षक सज्जन कुमार ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. मौके पर जफर अहमद, अब्दुल वहाब, जयकृष्ण कुमार, मो फरहत हुसैन, सरोज कुमार, बिजय कुमार, पूजा कुमारी, शिखा पांडेय, जुगनू अफशा, नीतू कुमारी, वूशु खेल प्रशिक्षक विवेक कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है