11.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरिहर साहा महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह सह गोष्ठी आयोजित

हरिहर साहा महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह सह गोष्ठी आयोजित

उदाकिशुनगंज.

हरिहर साहा महाविद्यालय, उदाकिशुनगंज में सोमवार को हिंदी पखवारा के अंतर्गत हिंदी दिवस समारोह सह गोष्ठी का आयोजन किया. विचार गोष्ठी का विषय ””राष्ट्रभाषा के रूप में हिंदी की संभावनाएं व चुनौतियां”” थी. इस विषय पर वक्ताओं व छात्र-छात्राओं ने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ जवाहर पासवान ने की. उन्होंने कहा कि हिंदी आज भी राजनैतिक अपेक्षाओं की स्वीकार है. राजनीतिक रूप से हिंदी के विकास को जो गति मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है. वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ सुमन कुमार झा ने कहा कि भाषा को समझने की क्षमता लोगों में घटती जा रही है. आज के समय में लोग न तो सही से हिंदी भाषा जान रहे हैं न अंग्रेजी. मिश्रित भाषा के प्रयोग से हर भाषा का नुकसान हो रहा है. प्रो सरवर मेहदी ने राष्ट्रभाषा की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कहा कि भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाली हिंदी ही भारत की राष्ट्रभाषा हो सकती है. अरुण कुमार ने हिंदी के विषय में संवैधानिक उपबंधों का उल्लेख करते हुए हिंदी की राजनीतिक स्थिति का वर्णन किया. डॉ विश्वजीत प्रकाश ने हिंदी में रोजी-रोजगार की संभावनाओं पर विचार व्यक्त किया.कार्यक्रम के आयोजन के रूप में नागेश्वर दास ने हिंदी भाषा के विकास की रूपरेखा पर चर्चा करते हुए राष्ट्रभाषा के रूप में इसकी संभावनाओं और चुनौतियों पर बात रखी. डॉ अरुण कुमार साह ने प्रांतीय स्तर पर हिंदी को लेकर होने वाले विरोधों को निंदनीय बतलाया. दीपेश कुमार ने राजनैतिक पहलुओं पर हिंदी के अवरोध को चिन्हित किया. डॉ बरदराज ने हिंदी के विकास के ऐतिहासिक पहलुओं पर बात रखी. कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ अमित कुमार मिश्रा ने किया. उन्होंने कहा कि हिंदी में रोजगार की अनेक संभावनाएं विकसित हैं.

हिंदी को यदि राष्ट्रभाषा का दर्जा दे दिया जाए तो निश्चित रूप से इसके विकास के अन्य मार्ग विकसित होंगे. कई स्थलों पर राजनीतिक रूप से हिंदी का विरोध हो रहा है जो चिंतनीय है. मौके पर खुशी कुमारी, उर्वशी कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रीति कुमारी, सिंधु कुमारी आदि ने भी विचार रखें. पूर्व में आयोजित

प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में ललन कुमार ब्रजेश कुमार आदि की सक्रिय भागीदारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel