मधेपुरा. मठाही पुलिस शिविर क्षेत्र के पिठाही में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना का शिकार हुए एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसा मधेपुरा-सहरसा मुख्य मार्ग स्थित एनएच 107 पर पिठाही चौक के समीप हुई है. बताया जा रहा है कि बाइक और साइकिल के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इसमें साइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान मठाही बाजार वार्ड संख्या दो निवासी दिनेश राम के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं इस दुर्घटना में 25 वर्षीय गंभीर रूप से घायल व्यक्ति मृत्युंजय कुमार बालम गढ़िया वार्ड संख्या पांच निवासी राजबल्लभ यादव का पुत्र बताया जा रहा है. सड़क हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को मधेपुरा सदर अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास भी कर रही है कि दुर्घटना किसकी लापरवाही से हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

