सिंहेश्वर.
सिंहेश्वरनाथ मंदिर परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर हनुमान चालीसा का पाठ गुरुवार को किया गया. इससे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती पर सिंहेश्वर मंदिर में भक्ति और श्रद्धा का भव्य संगम देखने को मिला. सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में पंडित पुजारियों ने हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु, पुजारी और स्थानीय गणमान्य लोग शामिल हुये. कार्यक्रम में कहा कि अटल बिहारी न केवल कुशल राजनेता थे. बल्कि वे भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद और मानवीय मूल्यों के प्रबल समर्थक भी थे. उनकी जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से उन्हें नमन करना एक प्रेरणादायी पहल है, जिससे नई पीढ़ी को भी उनके आदर्शों से सीखने का संदेश मिलता है. कार्यक्रम के समापन पर सामूहिक आरती व प्रसाद वितरण किया गया. श्रद्धालुओं ने इस आयोजन को ऐतिहासिक और भावनात्मक बताते हुए मंदिर न्यास समिति की सराहना की. न्यास सदस्य विजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर, रौशन ठाकुर सहित अन्य ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रखरता दिवस के रूप में मनाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

