चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी व पश्चिमी पंचायत सहित पूरे 13 पंचायतों के कई वार्डों में महीनों से जलमीनार से पानी नहीं टपक रहा है. लोग कहीं जलमीनार की टंकी की सफाई नहीं तो कहीं पीने के पीला पानी का सप्लाई हो रहा है. सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना हर घर नल-जल योजना भी फ्लॉप हो रहा है. चौसा प्रखंड के कई पंचायत में आधे आबादी को छोड़कर बांकी हर जगह नल-जल योजना फेल साबित नजर आ रही है. इस तरह का मामला चौसा पूर्वी के सभी वार्ड व अरजपुर पश्चिमी, फुलौत पश्चिमी, पैना, मोरसंडा, घोषई सहित चौसा मुख्यालय बाजार व अन्य जगहों पर छीट फुट नल-जल योजना से पेयजल आपूर्ति सालों से ठप है. जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मी इसका सुध नहीं ले रहे हैं. इस ओर आगे बात करें तो पीएचइडी विभाग की यह योजना पंचायत के प्रत्येक वार्ड में केवल आधी आबादी को ही कनेक्शन मिल पाया है. कई बार अनुमंडल स्तरीय पदाधिकारी से भी इस संबंध में जानकारी अवगत कराने की बावजूद कार्य में इतनी शिथिलता बरती जाती है इसका वर्णन नहीं है. हालांकि पंचायत के कई गांव में लोग आस लगाये हुए हैं. कि हमें भी नल जल योजना की कनेक्शन दिया जायेगा और तो और ठेकेदार के कर्मियों द्वारा आश्वासन भी दिया जाता है कि कनेक्शन लगा दिया जायेगा सिर्फ आश्वासन तक ही सीमित रह जाती है. पुन: छह महीने पर महीने पर बस आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिल पाती है. लोगों को आधी आबादी अबतक कनेक्शन के इंतजार में आशा लगाये बैठे हैं. ग्रामीण देवेंद्र मंडल, सोनू कुमार पासवान, बाल्मीकि मंडल, टुनटुन मंडल, निर्मल कुमार पासवान, राजकिशोर पासवान, बमबम रजक, धनेश्वर शर्मा, गुलशन कुमार, आशीष कुमार, शिवन मंडल,वार्ड सदस्य मिथुन मंडल,गांधी चौधरी,बिक्रम चौधरी,बाबूलाल मंडल,उमेश मंडल, जवाहर मंडल,शत्रुघ्न ठाकुर सहित अन्य लोगों ने बताया कि कुछ जगहों पर तीन साल पहले नल-जल योजना का पाइप बिछाकर पेयजल आपूर्ति शुरू किया गया था. महज कुछ महीनों के बाद ही दम तोड़ दिया और कहीं तो अब तक कनेक्शन भी नसीब नहीं हुआ है. कुछ को कनेक्शन नसीब हुआ भी तो कभी-कभी पानी सप्लाई मिलता है. वो भी पीला पानी जो पशुओं को भी पिलाने लायक नहीं होता है. सप्लाई दिया जा रहा है. कहीं-कहीं तो अभी तक भी पेयजल आपूर्ति ठप पड़ा है. कहते हैं मुखिया चौसा पूर्वी पंचायत के मुखिया सुलेखा देवी ने बताया कि चौसा पूर्वी में करीब सभी वार्डों में आधी अधूरी पाइप लाइन का कार्य किया व वार्ड नंबर 13 वार्ड नंबर आठ, वार्ड नंबर नौ सहित सभी वार्डों में पाइप लाइन का कार्य आधी अधूरी है. कनेक्शन लोगों को नहीं मिल पाया है. खास बात यह है कि लोगों को शुद्ध जल नहीं मिल पा रही है. इसमें सुधार लाने की आवश्यकता है. अगर सुधर नहीं हुआ तो अधिकारी को अपनी लेटर पैड से लिखित आवेदन देकर संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे. पीएचईडी विभाग के जेई से फोन किया गया, लेकिन फोन नहीं उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

