मुरलीगंज.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं से संवाद करते हुए 125 यूनिट फ्री बिजली के बाद एक और योजना का एलान किया. उन्होंने कहा कि अब राज्य के हर बीपीएल उपभोक्ताओं के घर में सरकार मुफ्त सोलर पैनल लगायेगी. वहीं अन्य उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने पर अनुदान दिया जायेगा.प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मुरलीगंज व कुमारखंड के 16 पंचायतों में एक साथ कार्यक्रम हुआ. मुरलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बिजली उपभोक्ताओं से संवाद कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया. मौके पर बीडीओ आशा कुमारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार सुमन, बीपीआरओ राजकुमार सिंह, सहायक अभियंता विद्युत विभागतारानंद कुमार आदि मौजूद थे.
सीएम ने कहा पहले सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाये जा चुके हैं. अब आम उपभोक्ताओं के घर-घर सौर ऊर्जा पहुंचायी जायेगी.. इससे बिजली बिल में और बचत होगी और पर्यावरण को भी लाभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

