मधेपुरा. मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने शुक्रवार को जिला पदाधिकारी तरणजोत सिंह को मांग पत्र देते हुए कहा कि पूरे राज्य में असमय आंधी व बरसात से गेहूं व मक्के की फसल बर्बाद हो गयी है. किसान अपने व अपने परिवारों का भरण-पोषण, बच्चों की पढाई-लिखाई, बेटी की शादी सब के लिए खेती पर ही आश्रित रहते हैं. पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ने जिला पदाधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि अपने स्तर से जांच करवाकर किसानों के हित के लिए केंद्र व राज्य सरकार से अनुदान स्वरूप फसल क्षति मुआवजा दिलवाने की दिशा में कारगर कदम उठावें, ताकि हताश व निराश हुए किसानों को फसल क्षति अनुदान का लाभ मिल सके. जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस ओर जांच करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है