सिंहेश्वर1
बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पहली बार गूगल डेवलपर ग्रुप ऑन कैंपस की शुरुआत हुई, जो तकनीकी शिक्षा और नवाचार को एक नए स्तर पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस पहल की अगुवाई जीडीजी की ऑर्गनाइजर अनुष्का सौम्या को-ऑर्गनाइजर ऋतिक और प्रो प्रवीण कुमार ने की. जीडीजी के तहत हाल ही में आयोजित जीने स्टडी जैम्स एक बड़ी सफलता रही. जहां छात्रों को जनरेटिव एआई जैसे ट्रेंडिंग विषयों पर सीखने और व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का मौका मिला. इस कार्यक्रम ने कॉलेज के छात्रों में एआई और मशीन लर्निंग के प्रति रुचि को बढ़ावा दिया और उन्हें गूगल क्लाउड और एआई मॉडल्स से परिचित कराया. इस इवेंट के अंत में, 60 छात्रों को टी- शर्ट और बोतलें गिफ्ट के रूप में गूगल के द्वारा दी गयी, जिससे छात्रों में उत्साह और बढ़ा. कॉलेज के प्रशिक्षण और नियुक्ति प्रकोष्ठ पदाधिकारी प्रो निशिकांत कुमार ने बताया कि जीडीजी द्वारा लाए गए इस टेक्नोलॉजी- फोकस्ड लर्निंग कैंपेन ने छात्रों को न केवल नई स्किल्स सीखने का अवसर दिया बल्कि उन्हें ग्लोबल टेक्नोलॉजी कम्युनिटी से जुड़ने का भी मौका प्रदान किया. कॉलेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर तथा सभी विभागाध्यक्ष ने सभी चयनित छात्र- छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. यह आयोजन कॉलेज में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा और भविष्य में और भी बड़े टेक इवेंट्स के लिए रास्ता खोलेगा जीडीजी ऑन कैंपस का यह पहला कदम निश्चित रूप से बीपी मंडल कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्रों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है