मधेपुरा. मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 14 स्थित रेखा सेवा सदन में पुलिस, पब्लिक व प्रेस होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन समाजसेवी आलोक कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, डॉ आरके पप्पू, डॉ संजय कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार, गौतम इंफोटेक के निदेशक अमित कुमार, सेवानिवृत्त एएसआई श्यामनंदन यादव व चंचल कुमार ने किया. मौके पर डॉ आरके पप्पू ने कहा कि होली आपसी भाईचारा का प्रतीक है. हम सभी आपसी मतभेद को भूलाकर एक -दूसरे के साथ होली खेलें. डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा कि हम सभी को आपसी सौहार्द के साथ होली मनाना चाहिये. डॉ संजय कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक मतभेद दूर होते है और एक दूसरे से मिलने जुलने का मौका मिलता है. ऐसे कार्यक्रमों के लिए निश्चित तौर पर आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. समाजसेवी आलोक कुमार ने कहा कि हम सभी को साथ मिलकर बिना किसी नशा का सेवन करते हुए सौहार्द पूर्ण होली मनाना चाहिये. पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने कहा कि अभी के समय में बाजारों में केमिकल युक्त रंगों की भरमार है. ऐसे में हम सभी को नेचुरल रंगों व अबीर से होली खेलना चाहिये. उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में अशोक ठाकुर, शिक्षक रघुवीर कुमार, शिक्षक अमित कुमार, विश्वनाथ ठाकुर, अनिशा भारती, किरण कुमारी, रंजू कुमारी अधिवक्ता, रवीना कुमारी, रामचंद्र यादव, शिक्षक अशोक कुमार, विंदेश्वरी यादव, रवि कुमार, राजेश कुमार, दिवाकर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है