30.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मल्लखंब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

मल्लखंब खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का हुआ चयन

Audio Book

ऑडियो सुनें

घैलाढ़.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 की प्रतियोगिता के लिए जिले के पांच खिलाड़ियों का चयन किया गया है. चयनित खिलाड़ियों मल्लखंब गेम में अपने प्रतिभा दिखायेंगे. दो अप्रैल 2025 से गया जिला में मल्लखंब खेल का कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा आयोजित किया जा रहा है. इसमें बाहर से आए हुए प्रशिक्षक बच्चों को प्रशिक्षण देंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में वही बच्चे भाग लेंगे, जो दो मार्च 2025 को पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ट्रायल में भाग लिए थे. इस ट्रायल के आधार पर जिले से पांच खिलाड़ियों का चयन किया. इसमें मधेपुरा जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों के बच्चे भाग ले रहे है. इसमें तीन बालिका व दो बालक का चयन किया गया है. सोनम कुमारी पिता दिलिप यादव माता रीना देवी, अंशु कुमारी पिता बमबोला यादव माता पूनम देवी, एकता कुमारी पिता गणेश कुमार माता सुचिता देवी है. सभी बच्ची उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठ बरदाह घैलाढ मधेपुरा में पढ़ती हैं.

तीन बालिकाओं का चयन होने पर प्रधानाध्यापिका मीरा कुमारी ने कहा कि सरकार अभी खिलाड़ियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है.बच्चे खेलेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे. यह हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमारे विद्यालय से मल्लखंब खेलो इंडिया कैंप में भाग लेने जा रही है. वही दो बालक का चयन कामेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय परमानपुर घैलाढ मधेपुरा से हुआ है. इनके नाम इस प्रकार है. बाबू कुमार पिता सूरज पोद्दार माता पिंकी देवी,अभिषेक कुमार पिता अखिलेश कुमार माता रीका कुमारी है. इन बच्चों का चयन होने पर कामेश्वर उच्च माध्यमिक विद्यालय परमानपुर प्रधानाध्यापक ओम प्रकाश झा ने कहा कि हमारे विद्यालय में शुरू से खेलों को बढ़ावा दिया जाता है और मेरे विद्यालय में बहुत सारे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन हो चुका है.

बच्चों को खेलने से शारीरिक विकास और मानसिक विकास होता है. यह सारे बच्चे सुदूर देहात में रहने वाले हैं उनके माता-पिता खेतों में मजदूरी कर बच्चों को खेल में जाने के लिए प्रोत्साहित करने के साथ-सा पढ़ने के लिए भी प्रेरित करते हैं. बच्चों को प्रशिक्षण देने वाले प्रशिक्षक दीपक प्रकाश रंजन ने बताया कि मल्लखंब खेल भारतीय खेल है. इसमें बच्चे उर्जावान होने के साथ-साथ उनका मानसिक बौद्धिक विकास भी होता है. बच्चों के चयन होने पर अभिषेक के पिता अखिलेश कुमार ने कहा कि हमलोग खेतों में मजदूरी करने वाले व्यक्ति हैं. बच्चे का चयन होना सौभाग्य की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel