घैलाढ़. परमानंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानंदपुर गांव वार्ड नंबर 16 में बरसात के कारण कच्ची मकान गिर जाने से घर में सो रहे रणवीर कुमा, पत्नी व तीन बच्चे घायल हो गये. वहीं सभी सामान मलवे में दब गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रणवीर कुमार सपरिवार के साथ घर में सोया था. चार बजे सुबह घर गिरने की आवाज सुनाई दी. बगल में स्थित परमानंदपुर थाने की पुलिस ने आवाज सुनकर आया तो सभी को बाहर निकाला. जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घैलाढ़ पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने मधेपुरा रेफर कर दिया. वहीं घटना की जानकारी प्रभारी अंचलाधिकारी अविनाश कुमार को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है