पुरैनी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गणेशपुर पंचायत में मंगलवार को 13 लोगों का घर जल गया. वहीं एक बच्चा झुलसा गया, जिसका इलाज चल रहा है.जानकारी के अनुसार गणेशपुर पंचायत के वार्ड नंबर नौ में बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी, जिससे 13 लोगों का घर जल गया. वहीं एक बाइक जल गया है. अगलगी की सूचना लोगों ने अग्निशमन विभाग को दी. दमकल की चार गाड़ियां पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश पंडित, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय साहनी, मुखिया मो वाजिद, मुखिया विनोद कांबली निषाद रूपेश कुमार झा, पूर्व सरपंच पप्पू मिस्त्री पुष्प रंजन राय, प्रीतम कुमार, राहुल यादव आदि पहुंचे. पीड़ितों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी ने क्षति का आकलन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है