कुमारखंड. श्रीनगर थाना के रामनगर महेश पंचायत में मंगलवार की शाम दिलखुश उर्फ गोदो मुखिया हत्याकांड में पिता ने केस दर्ज कराया गया है.बीते पांच वर्षों से पंचायत के वार्ड संख्या-12 गोढ़ीयारी टोला निवासी दो चचेरे भाई सुखाय मुखिया व रामनारायण मुखिया के बीच विवाद चल रहा था. 15 दिन पहले पूर्व सुखाय मुखिया के पुत्र दिलखुश उर्फ गोदो मुखिया व रामनारायण मुखिया के पुत्र अर्जुन मुखिया उर्फ भूटवा के बीच नोक झोंक हुआ था. इस दौरान भूटवा ने दिलखुश को जान से मार देने की धमकी दिया था. मंगलवार की शाम पंचायत सरकार भवन में मजदूरी का काम कर जैसे ही दिलखुश घर आया और दरवाजे पर बैठा. इसी दौरान अर्जुन चाकू लेकर वहां पहुंच गया. अर्जुन ने दिलखुश की चाकू मारकर हत्या कर दी. मृतक के पिता सुखाय मुखिया ने युवक के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या मामले में मृतक के पिता के आवेदन के आलोक केस दर्ज कर हत्यारे युवक को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

