9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शव बरामद किये जाने के 36 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज

शव बरामद किये जाने के 36 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज

चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भटगामा में युवक का शव बरामद किये जाने के 36 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी. मालूम हो कि बीते दिन भटगामा स्थित छठ घाट पर शव बरामद हुआ था. शव की पहचान चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अरजपुर पश्चिमी पंचायत अंतर्गत गरैया टोला निवासी छोटेलाल मंडल के पुत्र शंकर कुमार के रूप हुई थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया था. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा दिया था. शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया. रविवार को मृतक शंकर मंडल के पिता छोटेलाल मंडल ने चौसा थाने में आवेदन देकर शंकर की पत्नी के प्रेमी सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों पर षडयंत्र रचकर हत्या करने और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को भटगामा क्षेत्र में फेंकने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. आवेदन में छोटेलाल मंडल ने बताया कि पुत्र की शादी तीन साल पहले भागलपुर जिले के मिल्की ढोलबज्जा में हुई थी. शादी के कुछ ही दिन बाद पता चला कि शंकर के पत्नी का अवैध संबंध मायके के ही एक युवक से है. जिसे लेकर दोनों में अक्सर विवाद हुआ करता था. पत्नी बार-बार मायके भाग जाती थी. वहां से शंकर के ससुर, सास, साला, प्रेमी व उसकी पत्नी सहित तीन चार अज्ञात लोग शंकर जान से मारने का धमकी दिया करता था. छह अगस्त को शंकर का साला आया एवं पूर्व की गलती को भूलकर आपस में मिल जाने एवं पूजा को ले आने का आग्रह किया. शंकर को लेकर पत्नी को लाने के बहाने से चला गया. जहां सभी ने मिलकर हत्या कर शव को भटगामा क्षेत्र में फेंक दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि पीड़ित पिता के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel