मधेपुरा.
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग में स्नातकोत्तर सत्र 2023-25 के चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान विभाग के विभागध्यक्ष प्रो नरेंद्र श्रीवास्तव ने किया. कहा कि आगे भी पढ़ाई जारी रखकर सरकारी सेवा में आने से हीं डिग्री की महत्ता समझ में आयेगा और लगेगा की हमने उच्च शिक्षा ग्रहण किया है. वहीं विभाग के अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना शुभकामना देते हुये कहा कि स्नातकोत्तर के बाद का लक्ष्य निर्धारित करके मंजिल हासिल करने से डिग्री की महत्ता समझ में आयेगा. सर्वोच्च डिग्री हासिल करने के बावजूद बेरोजगार रहना गलत है. विभागध्यक्ष ने छात्रों को शिक्षा का सही उपयोग करने का शपथ दिलाकर सभी छात्रों को एक-एक कलम उपहार में दिया. मौके पर विभाग के सहायक अशोक केशरी, दीपक कुमार, रविंद्र कुमार, कुमार पुष्पराज प्रताप आदि सहित छात्र सत्यम, गौतम, निखिल, सुमन, फूल कुमार, सुमंत, खुशबु, अनु, ज्योति, सलोनी, साक्षी व अनुराधा आदि मौजूद थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

