19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन शिक्षकों का एक साथ हुआ विदाई सह सम्मान समारोह

उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया.

समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से शिक्षक संघ के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

उदाकिशुनगंज, मधेपुरा. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसबीजेएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया. विद्यालय के एक साथ तीन शिक्षकों का विदाई सह सम्मानित किया. इस समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से पधारे पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय विधायक निरंजन कुमार मेहता ने किया. शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी संजीव कुमार सिंह, एन के यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह सहित कार्यक्रम में कोशी, पूर्णिया, भागलपुर व राज्य के अन्य प्रमंडल से काफी संख्या में शिक्षकों ने इस विदाई सह सम्मान में हिस्सा लिया. एमएलसी संजीव कुमार सिंह ने अपने संबोधन कहा कि हमारे तीन शिक्षक अरुण कुमार यादव, महेंद्र कुमार गुप्ता व अरविंद कुमार सिंह सेवानिवृत्त होकर हमलोगों के बीच से विदा हो रहे हैं. उन्होंने अपने सेवाकाल में जो शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है वह स्मरणीय रहेगा. वहीं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य हैं. अपने सेवा काल के दौरान बच्चों को शिक्षित कर देश के सर्वोच्च पदों को सुशोभित करने का अवसर प्रदान करवाते हैं. मौके प्रमंडल अध्यक्ष परमेश्वरी यादव,जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार, जिला सचिव संतोष कुमार, हरदेव मेहता,अनुमंडल पार्षद अमृता कुमारी, जिला कोषाध्यक्ष शैलैश चौरसिया,एचएम अभिनंदन कुमार, अरुण देव झा, विजय कुंवर, डॉ संजय कुमार, अंचल शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार किशोर केशरी, संजय प्रताप, साजिद अली, प्रतीमा कुमारी,बंदना कुमारी, अंशु माली समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel