मधेपुरा. सदर अस्पताल मधेपुरा में परिवार नियोजन पखवारा मेला का उद्घाटन सिविल सर्जन ने शुक्रवार को किया. मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार सिंह, अस्पताल प्रबंधक नवनीत चंद्र, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजीव सिन्हा, पिरामल फाउंडेशन से मनु कुमारी, डॉ विकास, चंदन कुमार व गांधी फेलो आदि उपस्थित थे. सिविल सर्जन ने कहा कि यह पखवारा 1 से 31 जुलाई 2025 तक जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किया जायेगा. इस दौरान अस्थायी व स्थायी दोनों प्रकार की परिवार नियोजन सेवाएं आम जनता को प्रदान की जायेगी. पखवारा के दौरान पहले बच्चे और दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने पर जोर दिया. बैठक के दौरान लगभग 10 महिलाओं और 10 पुरुषों को अस्थायी साधनों की जानकारी दी गयी तथा उन्हें नि:शुल्क साधन भी उपलब्ध कराये गये. अंत में हम दो, हमारे दो के संदेश के साथ जनसंख्या स्थिरीकरण और परिवार कल्याण को लेकर लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

