सिंहेश्वर. बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईएससीसी-ए ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सी-4 बीरपुर को 83 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह मुकाबला मवेशी हाट मैदान सिंहेश्वर में खेला गया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ईएससीसी-ए ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 206 रन बनाए. टीम की ओर से ललन झा ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए मात्र 34 गेंदों में 89 रन बनाये, इसमें आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे. उनके साथ मुकेश यादव ने नाबाद 38 रन की अहम पारी खेली, जबकि सत्यम सिंह ने 34 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सी-4 बीरपुर की टीम दबाव में आ गयी और पूरी टीम 19.2 ओवर में 123 रन पर सिमट गयी. बीरपुर की ओर से रोहित कुमार और तुलसी ने 23-23 रन बनाए. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. गेंदबाजी में ईएससीसी-ए के सत्यम सिंह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट झटके. वहीं रोहित सिंह और सुनील कुमार ने दो- दो विकेट लेकर जीत को और आसान बना दिया. मैच के दौरान स्कोरर की भूमिका इम्तियाज और मनीष ने निभायी. आयोजन को सफल बनाने में आयोजक के रूप में रोशन सिंह और सूरज उपस्थित रहे. इसके साथ ही इलेवन स्टार टीम के सभी खिलाड़ी भी मैदान पर मौजूद रहे. मुकाबले का रोमांचक कॉमेंट्री सुमित और सोनू सिंह ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

