30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

महाशिवपुराण कथा को लेकर तैयारी का ईओ ने लिया जायजा

महाशिवपुराण कथा को लेकर तैयारी का ईओ ने लिया जायजा

Audio Book

ऑडियो सुनें

सिंहेश्वर.

21 से 27 अप्रैल तक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा महाशिवपुराण कथावाचन किया जायेगा. इसको लेकर बुधवार को नगर पंचायत की कार्यपालक पदाधिकारी तान्या कुमारी व मुख्य पार्षद प्रतिनिधि शिवचंद्र चौधरी ने तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान आयोजन समिति के सदस्यों ने साफ-सफाई, शौचालय, ब्लीचिंग पाउडर, फॉगिंग करवाने की मांग की. उन्होंने हर संभव सहयोग को आश्वस्त किया. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त सफाई कर्मियों की तैनाती भी आवश्यकतानुसार की जायेगी. वहीं मेला परिसर के सफाई के लिए उन्होंने आउटसोर्सिंग कंपनी के सुपरवाइजर को निर्देशित किया. कहा गया कि सफाई का कार्य अभी से ही लगातार चलता रहे. मौके पर वार्ड पार्षद शंकर चौधरी, प्रदीप राम, प्रकाश चौधरी, पवन चौधरी, सुनील ठाकुर, कलानंद ठाकुर, राजीव कुमार बबलू, सुदेश शर्मा, ओमप्रकाश भगत, सुमित वर्मा आदि मौजूद रहे. इससे पहले अशोक वाटिका में आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा विस्तार से कार्यक्रम की चर्चा की गयी थी.

मेला ग्राउंड खाली करने का अल्टीमेटम-

महाशिवरात्रि मेले में आये दुकानदार अब तक मेला परिसर से अपने दुकानों व सामान को नहीं हटाए है. आयोजन समिति व अंचल प्रशासन द्वारा उन्हें जल्द से जल्द सामान व दुकान हटा लेने को कहा गया है. दो दिन के बाद अंचल प्रशासन द्वारा बुलडोजर से मेला परिसर को खाली कराया जायेगा. मेला परिसर को सामुदायिक भवन के सामने से लेकर महर्षि मेंही आश्रम तक समतल करना का कार्य बुधवार से प्रारंभ हो गया है. जेसीबी के द्वारा सभी गढ़ों को भरा जा रहा है. सारे कूड़े को हटाया जा रहा है. पूरे परिसर की नगर पंचायत के सफाई कर्मियों द्वारा सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel