28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉलेज की कृषि योग्य भूमि की हुई बंदोबस्ती

कॉलेज की कृषि योग्य भूमि की हुई बंदोबस्ती

उदाकिशुनगंज. हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज में गुरुवार को विश्वविद्यालय परिसंपदा पदाधिकारी प्रो अमरेंद्र कुमार, अंचलाधिकारी हरिनाथ राम, प्रधानाचार्य प्रो सुमन कुमार झा, अर्थपाल प्रो अरुण कुमार, नोडल पदाधिकारी प्रो सरवर मेहंदी की निगरानी में कृषि योग्य भूमि व फलदार वृक्ष सहित सात एकड़ 84 डिसमिल जमीन की बंदोबस्ती की गयी. मुख्य रूप से बोली रमाशंकर यादव व बिंदेश्वरी मंडल के बीच चलती रही. सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि उच्च बोली रमाशंकर यादव ने लगाया. उन्होंने बताया कि रमाशंकर यादव ने सात लाख 36 हजार रुपये बोली लगाकर बंदोबस्ती लिया. वहीं लगाये गये जमीन बंदोबस्ती में विंदेश्वरी मंडल, घोलट दास, रमाशंकर यादव सहित दर्जनों किसानों ने भाग लिया. इस दौरान हरिहर साहा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुमन झा ने बताया कि तीन वर्ष के लिए कॉलेज परिसर के पीछे की कृषि योग्य जमीन की बंदोबस्ती की गयी है. मौके पर लेखपाल रणधीर कुमार, ई रितेश प्रकाश, चंदन, पिंटू, विकास, अनीस, हिमांशु, ललन कुमार, सोनू कुमार, ब्रजेश कुमार, शंभू कुमार, पूरन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें