मधेपुरा.
सीपीआइएम व सीआइटीयू के तत्वावधान में सोमवार को सरकार की जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रतिरोध सभा सह पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया. पूर्व जिला सचिव कामरेड गणेश मानव ने कहा कि मनरेगा का वीबी जी राम जी करके उसके भौतिक मूल स्वरूप के ऊपर कुठाराघात किया गया है. जिला सचिव कामरेड ललन कुमार ने बताया कि जिस तरीके से आज संसाधनों को लूट का अड्डा बना दिया गया है और अरावली पर्वत शृंखला को तहस-नस करने के लिए पहाड़ों की ऊंचाई की सीमा को एक सौ मीटर करना न केवल पर्यावरण बल्कि आसपास के इलाकों के लिए जीवन दूभर करने वाला प्रयास है. साथ ही कामरेड समीर आनंद ने बतलाया कि मनरेगा का न केवल नाम बदला गया है, बल्कि उसके विस्तार को भी कम कर दिया गया है. अब सिर्फ उस क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिलेगा. इसे सरकार अधिसूचित करेगी. कामरेड राजदीप ने बतलाया कि यह सरकार लगातार जन विरोधी किसान विरोधी निर्णय ले रही है. कामरेड चंद किशोर ने बतलाया कि जिस तरीके से विकास के नाम पर लूट मची है. अगर हम सिर्फ मधेपुरा की बात करें तो देखेंगे की नाला बनता है एवं उसे तोड़ दिया जाता है. मौके पर पन्नालाल यादव, चंदेश्वरी रजक, अनमोल यादव, दिलखुश कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार मौजूद थे..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

