मधेपुरा . जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित न्यू एनआइसी हाॅल में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण काे लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. डीएम ने सभी दलों के प्रतिनिधियों को जिले में चिह्नित किये गये मतदान केंद्रों व वहां उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. बैठक में अपर समाहर्ता (आपदा), सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

