मधेपुरा . जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में साप्ताहिक-सह-समन्वय बैठक की, जिसमें उप विकास आयुक्त अवधेश कुमार आनंद, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित हुए. बैठक में डीएम ने सभी नीलाम पत्र पदाधिकारियों को नीलाम पत्र वाद का निष्पादन करने का निर्देश दिया. नोटिस निर्गत करने के एक महीना के पश्चात बॉडी वारंट निर्गत कराने का निदेश दिया गया. निर्गत बॉडी वारंट का तामिला कराने के लिए पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया. उच्च न्यायालय पटना में लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी व एलपीए में नियमानुसार एसओएफ दायर करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

