मधेपुरा.
15 जुलाई से 14 सितंबर 2025 तक संचालित होने वाले दस्त रोकथाम अभियान की तैयारी व सफल क्रियान्वयन के लिए जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय जिला स्तरीय स्टेयरिंग कमेटी की बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी (एससी व व एसटी कल्याण, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जीविका जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पीएचईडी, सचिव आइएमए व जिला प्रतिनिधि – पिरामल फाउंडेशन, डब्लुएचओ व यूनिआइएसईएफ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, पिरामल फाउंडेशन से डॉ विकास तथा चंदन कुमार द्वारा दस्त रोकथाम अभियान से जुड़ी जानकारी साझा की. बताया कि जिले के सभी प्रखंडों की सभी पंचायतों में आशा द्वारा घर-घर जाकर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को 14 जिंक टैबलेट तथा एक ओआरएस पैकेट प्रदान किया जायेगा. साथ ही सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर “जिंक कॉर्नर” स्थापित किये जायेंगे.
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में भी बच्चों के बीच दस्त के प्रति जागरूकता सत्र आयोजित किया जाय.. उन्होंने कहा कि दस्त से बचाव, रोकथाम व समय पर उपचार विषयों पर विशेष बल दिया जाय.. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि पंचायत, वीएचएसएनसी, आंगनबाड़ी व आशा की भूमिका इस अभियान में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी. जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी विशेष जोर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

