नयानगर. नयानगर पंचायत के सिंगारपुर पंचायत भवन में सोमवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज टू के तहत घर-घर डस्टबिन का वितरण किया गया, जिसका नेतृत्व मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ गुलजारी कुमार पंडित व बीपोआरओ सत्यनारायण रजक ने किया. बीडीओ ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता का जो सपना देखा था. वह अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी साकार होता नजर आ रहा है. गांव भी अब शहरों की तरह साफ सुथरी दिखेंगी. अब आपके घरों पर कचरा उठाव करने स्वच्छता कर्मी आयेंगे. वहीं पंचायती राज पदाधिकारी सत्यनारायण रजक ने कहा कि स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है. मुखिया प्रतिनिधि रुपेश झा ने लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक होकर दूसरों को भी जागरूक करने की अपील की. मौके पर पंचायत सचिव मुरारी कुमार, राजकिशोर झा, कार्यपालक सहायक खुशबू कुमारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुनील कुमार, वार्ड सदस्य नरेश दास, अरविंद मंडल, ग्रामीण मुकेश झा, सच्चितानंद शर्मा, दरवेन्द मिस्त्री,सनीचर शर्मा, दामोदर शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

