मधेपुरा. बीएन मंडल विश्वविद्यालय से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में कार्यरत शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने मंगलवार को वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरना दिया. यह धरना फेडरेशन ऑफ एफिलिएटेड डिग्री कॉलेज टीचिंग एंड नॉन-टीचिंग इम्प्लॉइज एसोसिएशन ऑफ बिहार के बैनर तले हुआ. फेडरेशन के अध्यक्ष प्रो अरविंद कुमार यादव ने बताया कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में हजारों शिक्षक व कर्मचारी वर्षों से बिना वेतन या अनियमित भुगतान के कारण आर्थिक संकट में है. प्रो यादव ने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों व कर्मचारियों को वेतन और पेंशन मिलनी चाहिये. इसके लिए सरकार को पत्र भेजा जाय. उन्होंने समान कार्य के लिए समान वेतन लागू करने की भी मांग की. शिक्षकों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि अनुदान राशि का भुगतान जल्द कराया जाय. साथ ही स्नातक सैद्धांतिक उत्तरपुस्तिका व प्रायोगिक मूल्यांकन का पारिश्रमिक भी शीघ्र दिया जाये. शिक्षकेत्तर कर्मियों के सेवा सामंजन की प्रक्रिया पूरी कर अधिसूचना जारी की जाये. प्रो यादव ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो पूरे राज्य में बड़ा आंदोलन शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि संबद्ध कॉलेजों के शिक्षक व कर्मचारी राज्य की उच्च शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं, लेकिन सरकार की उपेक्षा के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं. सरकार ने यदि समय रहते समाधान नहीं किया, तो आंदोलन की जिम्मेदारी उसकी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

