17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों ने कहा- सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से रखा गया वंचित

शिक्षकों ने कहा- सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से रखा गया वंचित

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज मुख्यालय स्थित बीआरसी में सोमवार को शिक्षक व शिक्षिकाओं को चहक कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया, जिसका शुभारंभ बीईओ निर्मला कुमारी ने किया. पहले दिन प्रशिक्षण में 62 शिक्षकों ने भाग लिया. शिक्षकों ने कहा कि सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रखा गया. बीईओ ने कहा, नाश्ता देना है, खाना नहीं- प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी शिक्षकों को भोजन, चाय, स्टेशनरी सामान देना था, लेकिन सिर्फ नाश्ते में दो समोसा दिया गया. बताया जाता है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में मैन्यू के तहत प्रति शिक्षक के लिए 120 रुपये व अन्य राशि भी विभाग द्वारा मुहैया करायी गयी है. इस बाबत बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया कि विभाग द्वारा चाय व नाश्ता देने का प्रावधान है न कि भोजन देने का. इधर, जिला संभाग प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी 62 प्रशिक्षकों के लिए 120 रुपये की दर से बीईओ के खाते में राशि भेजी गयी है, जिसमें सभी को चाय और भोजन खिलाने का प्रावधान है. अगर प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षकों को भोजन नहीं कराया गया, तो उसकी शिकायत वरीय अधिकारी से की जायेगी. प्रशिक्षक के रूप में कुमार गौरव, सुनील कुमार चौरसिया व कुमार किशोर केशरी मौजूद थे. प्रशिक्षण शिक्षक मो नुरुल हौदा अंसारी, पवन कुमार झा, श्यामदेव राम, भानू राम, मशरुर आलम, अनुपम कुमारी, किरण कुमारी, रीता कुमारी, पप्पू कुमार, विजय कुमार, संजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार, अंजूमन आरा, नीलम कुमारी, सीमा कुमारी आदि ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें