13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधेपुरा के दीपक को बिहार बॉल बैडमिंटन टीम की कप्तानी, तमिलनाडु में राष्ट्रीय चैंपियनशिप में करेंगे नेतृत्व

प्रतियोगिता तमिलनाडु में 24 से 28 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी

घैलाढ

खेल जगत में मधेपुरा जिले के परमानपुर गांव के लाल ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है. घैलाढ़ प्रखंड के परमानपुर निवासी दीपक प्रकाश रंजन को आगामी राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में बिहार टीम का कप्तान ओर खेल प्रबन्धक लालेंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है. यह प्रतियोगिता तमिलनाडु में 24 से 28 सितंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। दीपक की इस उपलब्धि पर गांव सहित पूरे जिले में हर्ष का माहौल है. ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाइयों से नवाजा है. वर्तमान में दीपक उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुड़वल्ला में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं. दीपक ने अब तक करीब 25 राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. कई बार उन्हें बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड भी मिला है. वे ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में खेल जागरूकता फैलाने के लिए कई स्थानीय प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन कर चुके हैं. अब सबकी निगाहें दीपक एवं उनकी टीम पर टिकी हैं कि वे तमिलनाडु की धरती पर बिहार के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं. जिले के लिये यह एक गर्व का क्षण है एवं युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी. बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने उनकी कप्तानी की घोषणा की. वहीं संघ के अध्यक्ष व बिहार विधान परिषद सदस्य प्रो नवल किशोर यादव समेत अन्य पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel