ग्वालपाड़ा.
अरार थाना क्षेत्र अंतर्गत डेफरा संथाली टोला के बसबिट्टी से डेफरा निवासी देवकीनंदन सिंह का शव संदिग्ध अवस्था में मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया. जानकारी के अनुसार डेफरा वार्ड नंबर 13 निवासी देवकीनंदन सिंह गुरुवार को दोपहर में घर से निकला, जो शाम तक वापस नहीं आया.शाम में जानकारी मिली कि देवकीनंदन सिंह का शव बसबिट्टी में है. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

