ग्वालपाड़ा. मोंथा साइक्लोन का असर देखा जा रहा है. बुधवार सुबह से ही सूर्य देव का दर्शन नहीं हो पाया. साथ ही हल्की-हल्की बारिश होने से जहां मौसम में परिवर्तन होने लगा है. वहीं मोंथा साइक्लोन के असर से सुबह से ही बारिश होने से किसान परेशान नजर आ रहे हैं. बारिश होने से किसानों के खून पसीना से लगाया गया धान का फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है. किसानों के द्वारा धान की कटनी शुरू कर दी गयी है. कहीं खेत में धान का पत्तन गिरा हुआ है. वहीं कहीं धान का बोझा बंधा हुआ है तो कहीं धान की तैयारी की जा रही थी, लेकिन हल्की-हल्की बारिश से किसानों की परेशानी बढ़ गयी. किसान संतोष झा, नुनु झा, बुदुर सिंह, शंभु सिंह, लक्ष्मण तांती का कहना है कि एक तरफ अंतिम समय में सुरसर के उफान से किसानों के खेत में पानी भर जाने से मक्का के फसल की खेती में विलंब हो गया. दूसरी तरफ मौसम की करवट से धान की फसल भी बर्बाद हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

