13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनवर्षा में दो दिवसीय संतमत सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सोनवर्षा में दो दिवसीय संतमत सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उदाकिशुनगंज.

प्रखंड स्तरीय संतमत सत्संग के 24वां वार्षिक अधिवेशन में नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या एक सोनवर्षा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवार को सत्संग स्थल पर भागलपुर के कुप्पाघाट से पधारे स्वामी रविंद्र बाबा व पीरपैंती से पधारे स्वामी भगतानंद बाबा के भजन व प्रवचन को श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. स्वामी रविंद्र बाबा ने कहा कि मानव को अपने अंदर की कुरीतियों को दूर करने के लिए खान-पान पर संयम रखनी चाहिये. ताकि उनके अंदर बसने वाली विकृतियों का नाश हो सके. सत्संग से लोगों के अंदर ऐसी भावना जागृत होनी चाहिये. इससे सदा मन स्वच्छ और स्वस्थ्य रह सके, लेकिन आज के परिवेश में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उन्हें पांच मिनट ईश्वर स्मरण करने का समय नहीं निकाल पाते हैं. जब तक ईश्वर भक्ति नहीं होगा तब तक आप ईश्वर को स्मरण नहीं कर सकते. इसलिए ईश्वर हर जगह विद्धमान है और ईश्वर की भक्ति आप कहीं भी सच्चे मन से कर सकते हैं. वहीं पीरपैंती से पधारे स्वामी भगतानंद बाबा ने कहा कि संतों की अमृतवाणी श्रवण करने से ही मानव जीवन का कल्याण हो जाता है. वहीं कैलाश बाबा, अनिलानंद बाबा ने भजन व प्रवचन के माध्यम से लोगों को जागृत किया.

दो दिवसीय सत्संग के आयोजक गयालाल महतो ने बताया सत्संग प्रेमियों के लिए भंडारा व अनुयायियों को ठहरने की व्यवस्था की गयी है. सत्संग को सफल बनाने में संजय महतो, शिवानंद महतो,नाथो कुमार, ओमप्रकाश महतो, सर्वेश कुमार, चंदन कुमार, घनश्याम कुमार यादव, निर्धन ठाकुर, रामसेवक महतो, राजेंद्र यादव, रघुनाथ महतो, धनेश्वर महतो, विजेन्द्र ठाकुर आदि लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel