बिहारीगंज. बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में शनिवार की शाम तक जिउतिया पर्व को लेकर बाजारों में विभिन्न दुकानों पर भारी भीड़ देखी गयी. जिउतिया पर्व पुत्र की लंबी आयु की कामना के लिए मनाया जाता है. शनिवार को सुबह से शाम तक बाजारों में भीड़ उमड़ी रही. नहाय-खाय के बाद व्रती महिलाएं स्नान कर व्रत का संकल्प लेंगी. फिर सात्विक भोजन तैयार कर उसे प्रसाद के रूप में चढ़ाने के बाद व्रती महिला स्वयं ग्रहण करेंगी. स्थानीय रधुवन प्रसाद सिंह ने बताया कि इस व्रत के नियम के अनुसार जिउतिया पर्व करने वाली महिलाएं तीन दिनों तक उपवास रखती हैं. इसलिए इस पर्व को जिउतिया के नाम से जाना जाता है. इस पर्व में महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और सुरक्षा के लिए इसे मनाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

