ग्वालपाड़ा. सावन की पहली सोमवार पर अरार, नहर, ग्वालपाड़ा, पड़ोकिया व टेमा गांव में स्थित शिव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से गूंज उठा. महिला व पुरुष श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर पहुंचने लगे. उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया. इधर, स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

