चौसा. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पश्चिमी पंचायत में गुरुवार की देर रात्रि में सनकी जीजा ने साले की जान मारने की नीयत से सुप्तावस्था में चाकू से गला रेतकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना के बाद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. घायल युवक चौसा पश्चिमी पंचायत अंतर्गत चौसा मुस्लिम टोला वार्ड नंबर पांच निवासी मो जफर का 25 वर्षीय पुत्र मो तबरेज है, जबकि आरोपी जीजा पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत नरदह वार्ड नंबर पांच निवासी मो हाशिम का पुत्र मो शाहनवाज है. घटना के संदर्भ में बताया कि गुरुवार दूसरे बहन के बेटा के साथ सो हुए थे. इस दौरान जीजा मो शाहनवाज घर आ गया. साला मो तबरेज को सुप्तावस्था में धारदार हथियार से गला रेत दिया. विरोध करने पर मो शाहनवाज ने पत्नी चुन्नी खातून, भांजा सलमान कुमार, नवजात पुत्री को भी घायल कर दिया. वही परिजन शोरगुल पर जगे. तबरेज को घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सक ने प्राथमिकी उपचार के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया. परिजनों ने मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज करवाकर सहरसा स्थित निजी अस्पताल में इलाज करा रहा है. कहते हैं थानाध्यक्ष इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि जानकारी मिली है कि जीजा ने साले का जान मारने की नीयत से गला रेताकर घायल कर दिया, जिसका इलाज चल रहा है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

