मधेपुरा. जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह ने शनिवार को केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) विज्ञापन संख्या-01/2025 के अंतर्गत बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के रिक्त 19838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा को लेकर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व केंद्राधीक्षक को ब्रिफिंग किया. मौके पर अपर समाहर्ता (आपदा) मुकेश कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मो तारिक, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अमन कुमार सुमन आदि उपस्थित थे. ज्ञात हो कि बिहार पुलिस के सिपाही संवर्ग के रिक्त 19838 पदों पर चयन के लिए अभ्यर्थियों की परीक्षा 16 जुलाई (बुधवार), 20 जुलाई (रविवार), 23 जुलाई (बुधवार), 27 जुलाई (रविवार), 30 जुलाई (बुधवार) व 03 अगस्त (रविवार) को एक-एक पाली में समय 12 बजे मध्याह्न से दो बजे अपराह्न तक निर्धारित है. अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय साढ़े नौ बजे पूर्वाह्न है. परीक्षा को लेकर जिला स्तर पर समाहरणालय में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. किसी प्रकार की संवाद, समस्या या कठिनाई होने पर इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या-06476-222220 पर दी जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

